राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः श्याम नगर और सांगानेर थाना इलाके में 2 नए कोरोना पॉजिटिव, 20 थाना इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

जयपुर में सोमवार को श्याम नगर थाना और सांगानेर थाना इलाके के कागजी मोहल्ले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए श्याम नगर, सांगानेर और परकोटा सहित 20 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना के केस, जयपुर श्यान नगर में कोरोना के कोस, jaipur news, corona cases in jaipur, corona case in shyaam nagar jaipur
20 थाना इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

By

Published : Apr 20, 2020, 12:53 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:37 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को भी जिले के श्याम नगर थाना और सांगानेर थाना इलाके के कागजी मोहल्ले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

20 थाना इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए श्याम नगर, सांगानेर और परकोटा सहित 20 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. जिसमें भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोनागोरियां, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर और मुहाना भी शामिल हैं.

पढ़ेंःसोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • मॉडिफाईड़ लॉकडाउन भी नहीं दी गई छूट

जयपुर शहर में मॉडिफाईड़ लॉकडाउन शुरू होने के बाद भी कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में पाबंदी यथावत जारी रहेगी. ट्रैफिक पुलिस और थानों ने करीब 500 जगहों पर नाकाबंदी कर रखी है. इस दौरान वाहनों के निरीक्षण के बाद ही उन्हे आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही चेकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं, ड्रोन कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details