जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों में उत्साह देखने को मिला. लोगों ने बढ़-चढ़कर इस योजना के तहत अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन कराया. जयपुर जिले की बात की जाए तो यहां 2 लाख 10 हजार परिवारों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अब 31 मई तक होगा पंजीकरण
चिरंजीवी योजना के तहत 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होना शुरू किया गया था. हालांकि शुरुआत में नेटवर्क को लेकर लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में नेटवर्क की समस्या दूर होने के बाद लाखों लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया. इस योजना की शुरुआत 1 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. हालांकि अंतिम दिन 30 अप्रैल को लोगों को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ा. अंतिम दिन होने के कारण रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी जिसके साइट क्रैश हो गयी.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हालांकि कोविड-19 को देखते हुए इस योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. इस योजना के तहत परिवार को 5 लाख तक का कैश लैस बीमा मिलेगा और खास बात यह है कि इस योजना में कोविड महामारी को भी शामिल किया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह इस स्कीम में प्रदेश के सभी लोगों को कवर किया गया है. चाहे वह अमीर हो चाहे गरीब या किसी भी जाति के हों.
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की खास बातें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के पात्र परिवारों के बीमा का प्रीमियम सरकार देगी. इन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने की भी आवश्यकता नहीं है. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पूर्व से ही इन परिवारों को निशुल्क बीमा का लाभ मिल रहा है. लघु और सीमांत किसानों व होमगार्ड आशाकर्मी, पंचायत सहायक, पैराटीचर एवं मदरसा पैरा टीचर्स, विद्यार्थी मित्र, आंगनबाड़ी कर्मचारी, सहयोगिनी समेत सभी संविदाकर्मियों के बीमा का प्रीमियम भी राज्य सरकार देगी. इनके लिए बीमा पूरी तरह से निशुल्क परंतु इन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है.
चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों से किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा. ई-मित्र केंद्र को भी रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त होने वाले सभी तरह के शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी. पत्र परिवार को केवल 850 रुपये प्रीमियम के ही देने है. अतः किसी भी ई-मित्र केंद्र पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जिला अस्पताल में भर्ती से पूर्व के 5 दिन और अस्पताल से छुट्टी होने के बाद 15 दिन तक बीमारी के इलाज को बीमा में कवर किया जाएगा. इसमें कोविड-19 सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज की 1576 पैकेज शामिल हैं.