जयपुर.प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बाड़े में बड़ा फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के 2 आईएएस, 2 आपीएस और 20 आरएएस तबादले किए गए हैं. खास बात यह है कि पिछले दिनों तबादले से नाराज होकर वीआरएस के लिए आवेदन करने वाले आईएएस पी रमेश का भी फिर तबादला कर दिया है. पी रमेश को उदयपुर संभागीय आयुक्त की ओर से किए गए तबादले को निरस्त करते हुए, उन्हें प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम जयपुर में लगा दिया है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस पी रमेश का प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, जयपुर और कैलाश चंद वर्मा का शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक जयपुर के पद पर तबादला किया गया है. आईपीएस अजय यादव का कमांडेंट सेकेंड बटालियन आरएसी कोटा और राजेश कुमार मीणा का पुलिस उपायुक्त यात्रा, जोधपुर के पद पर तबादला किया गया है.
वहीं आरएएस अरुण कुमार पुरोहित का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर, महावीर खराड़ी का भू प्रबंधन अधिकारी बीकानेर, सीमा कविया का राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर, रामचंद्र का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, महिपाल कुमार का उप महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रण जोधपुर, रिछपाल सिंह का अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा, मंगलाराम पुनिया का प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जोधपुर और मोहनलाल प्रतिहार का विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा के पद पर तबादला किया गया है.
ये पढ़ें:'गहलोत-पायलट गुट की लड़ाई में जनता का अहित हो रहा'
गोवर्धन लाल मीणा का जिला रसद अधिकारी कोटा, गोवर्धन लाल शर्मा का उपखंड अधिकारी जयपुर से दक्षिण जयपुर, शीलावती मीणा का सहायक कलेक्टर सीकर, दुर्गाशंकर मीणा का जिला परिवहन अधिकारी कोटा, जगत राजेश्वर का उपनिरीक्षक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर, सुशीला वर्मा का सहायक प्रबंधन अधिकारी बीकानेर, नरेश कुमार मीणा का उपखंड अधिकारी डूंगरपुर, मनमोहन मीणा का उपखंड अधिकारी शाहपुरा जयपुर, प्रतिभा का उपखंड अधिकारी फतेहपुर सीकर, दीपक मित्तल का उपखंड अधिकारी कोटा, अर्चना व्यास का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर, रोहित चौहान का उपखंड अधिकारी बाड़मेर तबादला किया गया है.