राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते जयपुर से दिल्ली जाने वाली 2 फ्लाइट्स बंद - jaipur news

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते जयपुर से दिल्ली की 2 फ्लाइट्स अगले कुछ दिनों के लिए संचालित नहीं होंगी. गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट के आसमान में एयर फोर्स की मॉक ड्रिल के लिए समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में कम संख्या में फ्लाइट्स को ही संचालन की अनुमति दी गई है.

jaipur to delhi flight cancel, republic day 2021
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते जयपुर से दिल्ली जाने वाली 2 फ्लाइट्स बंद

By

Published : Jan 21, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर.गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते जयपुर से दिल्ली की 2 फ्लाइट्स अगले कुछ दिनों के लिए संचालित नहीं होंगी. गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट के आसमान में एयर फोर्स की मॉक ड्रिल के लिए समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में कम संख्या में फ्लाइट्स को ही संचालन की अनुमति दी गई है. इस कारण जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 2 फ्लाइट्स का भी आगामी दिनों में संचालन रोका गया है.

पढे़ं:अजमेर: सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. जलीस अंसारी की जेल में बिगड़ी तबीयत

जयपुर से दिल्ली के लिए वर्तमान में इंडिगो की 3 और एयर इंडिया की 2 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. लेकिन इन दिनों इनमें से 2 फ्लाइट रद्द होने से फिलहाल केवल 3 फ्लाइट ही संचालित हो पा रही हैं. कम संख्या में फ्लाइट संचालित होने से अब ट्रेनों पर लोड बढ़ा है. दिल्ली के लिए रोडवेज की बसों का संचालन किसान आंदोलन के चलते पहले से ही बंद है. ऐसे में अब यात्रियों के पास ट्रेनाें में यात्रा का ही विकल्प बचा है. वहीं बची हुई तीन फ्लाइट्स का किराया बढ़ गया है. एयरलाइंस दिल्ली के लिए 4 हजार रुपए तक चार्ज कर रही हैं.

ये फ्लाइट्स हुई रद्द

इंडिगो की फ्लाइट 6E-129 20 से 24 जनवरी और फिर 26 जनवरी को रद्द हो गई है. जो जयपुर से सुबह 6 बजे दिल्ली जाती है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-9844 20 से 26 जनवरी तक रद्द है जो जयपुर से सुबह 10:30 बजे दिल्ली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details