राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : 2 ड्रग स्मग्लर नाइजीरियन गिरफ्तार, 21 ग्राम कोकीन बरामद - नाइजीरियन ड्रग स्मगलर

जयपुर पुलिस ने सोमवार को कोकीन ड्रग्स तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 21 ग्राम कोकीन भी बरामद की है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोकीन तस्करी के संबंध में किसी नाइजीरियन व्यक्ति से लेकर तस्करी करना बताया है. ऐसे में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर ड्रग सप्लाई करने वाले नाइजीरियन व्यक्ति की तलाश कर रही है.

नाइजीरियन ड्रग स्मगलर, Nigerian Drug Smuggler
दो विदेशी ड्रग स्मग्लर नाइजीरियन गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2020, 11:49 PM IST

जयपुर. शहर के मालवीय नगर इलाके में पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोकीन ड्रग्स तस्करी में दो नाइजीरियन छात्रों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 21 ग्राम कोकीन भी बरामद की है.

दो विदेशी ड्रग स्मग्लर नाइजीरियन गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों विदेशी ड्रग स्मगलर हाई क्वालिटी की कोकीन ड्रग सप्लाई कर रहे थे. इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों को दबोच लिया. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में आरोपी अब्बास और इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही नाइजीरियन छात्र है. जो जगतपुरा में रह रहे थे. आरोपियों के कब्जे से 21 ग्राम कोकीन बरामद हुई है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : लगातर तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पहली बार सकरे मार्केट में पहुंची जेसीबी

मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 विदेशी छात्र इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर सीएसटी टीम ने एडिशनल डीसीपी विमल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अपेक्स सर्किल मालवीय नगर से दोनों आरोपी नाइजीरियन छात्रों को गिरफ्तार कर कोकीन बरामद की. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार छात्र अब्बास ने वर्ष 2016 में जयपुर में भूगोल विषय में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था.

2 सेमेस्टर स्टडी के बाद हरियाणा स्थित शिक्षा संस्थान में स्टडी करने चला गया. वर्ष 2019 में दोबारा जयपुर आकर पीजी हॉस्टल में रहकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा. वहीं इब्राहिम 2015 में 4 वर्षीय बी फार्मेसी डिग्री के लिए जयपुर में शिक्षा प्राप्त करने आया था. वर्ष 2019 में डिग्री प्राप्त करने के बाद एलआईसी की ओर से अधिग्रहित अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रहा था.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'जैसल मेरा' से भीषण गर्मी में भी सैलानियों को लुभाएगा जैसलमेर, दूर होगा 'सन्नाटा'

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोकीन तस्करी के संबंध में किसी नाइजीरियन व्यक्ति से लेकर तस्करी करना बताया है. पुलिस टीमें दोनों आरोपियों से पूछताछ कर ड्रग सप्लाई करने वाले नाइजीरियन व्यक्ति की तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details