राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मिनी बस पलटने से 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

जयपुर में शनिवार की सुबह एक मिनी बस पलट (mini bus overturned in Jaipur) गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक कार को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई.

bus overturned in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में बस पलटने से 2 की मौत

By

Published : Jan 16, 2021, 11:16 AM IST

जयपुर. राजधानी में शनिवार की सुबह 22 गोदाम सर्किल के पास एक मिनी बस पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त मिनी बस में 8 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों को मामूली चोटें आई.

जयपुर में बस पलटने से 2 की मौत

गोदाम सर्किल के पास स्थित एमजीएफ मॉल के सामने यह हादसा हुआ. जिसमें चालक और परिचालक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका SMS ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मिनी बस 22 गोदाम पुलिया से रामबाग सर्किल की तरफ जा रही थी. तभी सर्किल पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो और कार को बचाने के चक्कर में मिनी बस चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए और बस अल्टो कार से टकराकर एमजीएफ मॉल के बाहर एक पोल से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने मौके पर पहुंच बस के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल, दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण हादसे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें.सावधान! JEE MAIN की फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश, NTA ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस के मुताबिक एक बस 22 गोदाम पुलिया से रामबाग सर्किल की तरफ जा रही थी. इस दौरान सर्किल पर दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. वहीं दो यात्री गंभीर घायल है. बाकी अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं. घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं मृतकों के शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने बस को साइड में हटाया. हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details