जयपुर. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के कारण राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. वहीं, 23 अगस्त को प्रदेश में 1 दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.
पढ़ें- राजस्थानः राज्यपाल रहते कल्याण सिंह ने बदली अंग्रेजों के जमाने की परंपराएं...इन फैसलों के लिए किए जाएंगे हमेशा याद
मंत्रिपरिषद की बैठक में कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया और उसके बाद 2 मिनट का शोक रखकर मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रदेश में राजकीय शोक और सरकारी अवकाश से जुड़ा प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया. दो दिवसीय राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए मंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अधिकतर मंत्री अपने गृह क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े. हालांकि, गहलोत मंत्रिमंडल के जो मंत्री जयपुर में मौजूद थे, उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया. आज रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते अधिकतर मंत्री अपने गृह जिलों में मौजूद हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को लखनऊ में एक अस्पताल में देहांत हो गया था. अब 23 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें कई मंत्री और राजनेता शामिल होंगे.