राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : महाराणा प्रताप मार्ग के विकास कार्य पर जेडीए द्वारा खर्च किया जाएगा 2 करोड़

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना में स्थित 7 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क का 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण करवाया जाएगा. इस संबंध में जेडीए की ओर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं.

Jaipur Development Authority,  Jaipur JDA Development Work,  Jaipur Maharana Pratap Marg Development Work
जयपुर विकास प्राधिकरण

By

Published : Mar 26, 2021, 7:34 PM IST

जयपुर.शहर के महाराणा प्रताप मार्ग पर 50 से ज्यादा आवासीय योजनाएं हैं. जहां शाम को वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है. इस मार्ग पर कई अतिक्रमण भी थे. जिन्हें हाल ही में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने हटाया है. अब पृथ्वीराज नगर उत्तर में स्थित 60 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क पर विकास कार्य किए जाएंगे.

इस सड़क की लंबाई 1.4 किलोमीटर है. जो सी-जोन बाईपास से रंगोली ग्रीन तक है. यहां तकरीबन 2 करोड़ रुपए खर्च कर विकास कार्य किया जाएगा. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की ओर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर विभिन्न जोनों में विकास कार्य के लिए कार्यादेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें- जयपुर: JDA ने 10 करोड़ 50 लाख की 2100 वर्ग गज जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

सेक्टर रोड के आस-पास 50 से ज्यादा आवासीय योजनाएं स्थित हैं. जिस कारण सड़क पर यातायात का काफी दबाव रहता है. इसके अनुमोदित क्रॉस सेक्शन के अनुसार सड़क निर्माण कार्य के लिए करीब 2 करोड़ का कार्य आदेश जारी किया जा चुका है. यहां सड़क निर्माण से यातायात आवागमन सुगम होगा और स्थानीय बाशिंदों को भी राहत मिलेगी.

आपको बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की संकल्पना को साकार करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण पृथ्वीराज नगर योजना में विकास कार्य करवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details