राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में हवाला कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ जब्त...100 करोड़ से ज्यादा का मिला हिसाब

जयपुर में एक बार फिर हवाला की बड़ी राशि जब्त हुई है. पुलिस ने शहर के सोडाला इलाके की लैंडमार्क बिल्डिंग में रूबी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में छापा मारा. जहां से 3 करोड़ 61 लाख से ज्यादा नगद रुपये और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हिसाब किताब भी पुलिस को मिला. जिसके बाद मौके पर ईडी और आयकर विभाग की टीमें छानबीन कर रही है.

जयपुर में हवाला के 2 करोड़ 61 लाख रुपए पकड़े

By

Published : Jul 27, 2019, 9:38 PM IST

जयपुर.राजधानी में इन दिनों बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. एक बार फिर जयपुर कमिश्नरेट की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबारी की काली कमाई पर छापा मारा है. जिसके बाद पुलिस को करोड़ो रूपये का हिसाब किताब और 2 करोड़ रुपये से ज्यादा नगदी मिली है.

पढ़ें- राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले

दरअसल, शहर के सोडाला इलाके में स्थिति लैंडमार्क बिल्डिंग में रूबी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस को मौके से हवाला के दो करोड़ 61 लाख से ज्यादा रुपये बरामद हुए. इस पर पुलिस ने इन रूपयो को जप्त किया. साथ ही मौके से करीब 100 करोड रुपये से ज्यादा का हिसाब किताब भी पुलिस को मिला. जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग और ईडी को सूचना दी.

जयपुर में हवाला के 2 करोड़ 61 लाख रुपए पकड़े

पढ़ें- आहूजा के फिर विवादित बोल, मंत्री शांति धारीवाल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

इसके बाद ईडी और आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचीऔर नगद रुपयों जप्त किया. साथ ही बंद फ्लैट में मालिक अमित कुमार जैन से पूछताछ कर रहे है. जानकारी के अनुसार 401 नंबर फ्लैट अमित जैन पाइप सप्लाई का कारोबार करता है.जो कि लंबे समय से हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है. ईडी और आयकर विभाग की टीम मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है. फ्लैट को बंद करके टीम के सदस्य छानबीन कर रहे है. जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details