राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगंज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का रिकॉर्ड खंगाल रही जयपुर पुलिस - covid 19 news

जयपुर के रामगंज इलाके में दो व्यक्ति कोरोनी पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं, दोनों पॉजिटिव मरीज भी पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं. जिससे पुलिस अन्य उन सभी लोगों का पता लगा सके जिससे दोनोंं पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

कोरोना वायरस, jaipur news
कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Mar 29, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति इलाके में अन्य कितने लोगों से संपर्क में आए और कहां कहां घूम कर आए इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज मिले

रामगंज में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद की ओर से पूरे परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया. कर्फ्यू लगाने के साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से उन तमाम व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों से संपर्क में आए.

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति और उनके परिजन खुद भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. वो ये बता रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान वो लोग किन-किन लोगों से संपर्क में आए और शहर के किन-किन इलाकों में घूमने गए.

पढ़ें-COVID-19: भिवाड़ी में बुजुर्ग की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही पहुंचा मृतक घर

आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति काफी दिनों से जयपुर में था और इस दौरान वह अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिला. वह किन-किन लोगों से मिला इसके बारे में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की सीडीआर से भी पुलिस आंकड़ा जुटा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज का सहारा भी लिया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर भी जयपुर पुलिस स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में सहयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details