राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SI परीक्षा में OMR Sheet लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले 2 परीक्षार्थी, एक घंटे बाद वापस आकर करवाई जमा...मामला दर्ज - jaipur police news

राजधानी जयपुर में मंगलवार को दो परीक्षा केंद्र से 2 परीक्षार्थियों की ओर से ओरिजिनल ओएमआर शीट परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाने और 1 घंटे बाद आकर वापस जमा कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rajasthan News, jaipur police news
जयपुर

By

Published : Sep 14, 2021, 12:47 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में सोमवार को पुलिस ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं मंगलवार को विद्याधर नगर और शास्त्री नगर थाना इलाके में दो परीक्षा केंद्र से 2 परीक्षार्थियों की ओर से ओरिजिनल ओएमआर शीट परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाने और 1 घंटे बाद आकर वापस जमा कराने का मामला सामने आया है.

पढ़ें- NEET Exam 2021: पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा...8 आरोपी गिरफ्तार...नकल कराने के लिए 35 लाख रुपए में हुआ था सौदा

इस संबंध में विद्याधर नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शारदा मंगल और शास्त्री नगर स्थित एनकेवी स्कूल नेहरू नगर की प्रिंसिपल ज्योति राठौड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शारदा मंगल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2021 की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी रणवीर सिंह कमरा नंबर 2 से वीक्षक के ओएमआर शीट लेने से पहले ही 5 बजे ओरिजिनल ओएमआर शीट लेकर केंद्र से बाहर चला गया.

जब परीक्षार्थी से फोन पर संपर्क किया गया तो उसने भूलवश ओएमआर शीट अपने साथ लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आने की बात कहते हुए 1 घंटे बाद शाम 6 बजे वापस परीक्षा केंद्र आकर ओएमआर शीट जमा करवाई. ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर परीक्षार्थी रणवीर सिंह के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

इसी प्रकार से शास्त्री नगर में एमकेवी स्कूल में स्थापित सब इंस्पेक्टर परीक्षा केंद्र में से एक परीक्षार्थी दमन शांति बिना ओएमआर शीट जमा करवाए परीक्षा केंद्र से बाहर चला गया. इस बारे में वीक्षक को भी भनक तक नहीं लगी और 1 घंटे बाद परीक्षार्थी दमन शांति ने परीक्षा केंद्र वापस आकर ओएमआर शीट जमा करवाई. उन्होंने भूलवश ओएमआर शीट अपने साथ लेकर जाने की बात कही. जिस पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने के चलते प्रिंसिपल ज्योति राठौड़ ने परीक्षार्थी दमन शांति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details