जयपुर.राजधानी जयपुर में आए दिन मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने प्रताप नगर थाना इलाके में मोबाइल स्नैचरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपी मनीष मीणा उर्फ बाल्या और खरीददार लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पढ़ें- साइबर क्राइम: 71 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी, 2 गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह आटा लेने के लिए पैदल गई थी. रास्ते में एक युवक ने धक्का मारकर गिरा दिया और हाथ से पर्स छीन कर भाग गया, जिसमें एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 10 हजार रुपये नकदी रखे थे. मामले की जांच पड़ताल प्रताप नगर थाना पुलिस कर रही थी. सीएसटी टीम ने बुधवार को प्रताप नगर इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोबाइल स्नैचर मनीष मीणा और मोबाइल खरीददार लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.