जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार (Jaipur Police Arrested Wanted Criminal) करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को पकड़ने के दौरान मुहाना थाना पुलिस की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने आरोपी अक्षय मीणा और बलराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनको दबोच लिया और आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है.
होटल पर फायरिंग और जानलेवा हमला
आरोपी अक्षय मीणा के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और उसपर 1000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी अक्षय मीणा और उसके साथियों ने 23 अक्टूबर 2021 की रात को होटल पर खाना खाने के बाद रुपए मांगने पर होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट करके फायरिंग और जानलेवा हमला (Absconding In Firing And Deadly Attack) किया था. तोड़फोड़ करने के बाद होटल के मैनेजर सत्येंद्र सिंह ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें - Murder in Churu : बहन ने भागकर लव मैरिज की तो भाई ने जीजा को दी खौफनाक सजा..काट दिया गला
आरोपी अक्षय मीणा कई मामलों में है फरार
मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने 3 आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. मुख्य आरोपी अक्षय मीणा और उसके अन्य साथी फरार थे. अक्षय मीणा सवाई माधोपुर से भी जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था. इसके साथ ही जयपुर के शिप्रा पथ थाने में भी आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला (Illegal Arms Possession) दर्ज है.
यह भी पढ़ें - Animal Smuggling In Dholpur: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार.... 28 पशु कराए मुक्त
पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल मीणा के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी करके पकड़ने का प्रयास किया. आरोपी अक्षय मीणा ने थाने की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के बाद पुलिसकर्मियों पर हमला करके भागने का प्रयास किया. इस दौरान चालक कांस्टेबल दीनदयाल को चोट भी आई, लेकिन पुलिस की टीम ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी को दबोच (2 Accused Arrested In Jaipur) लिया.
इसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमले (Deadly Attack On Police In Jaipur) का मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.