राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 युवक गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

लोटस ब्रांड की आड़ में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों युवको ने किराए के मकान में एक सप्ताह पहले ही नकली घी बनाने और पैकिंग कर सप्लाई का काम शुरू किया था.

jaipur news, jaipur duplicate ghee news, jaipur latest news in hindi, जयपुर ताजा खबर, जयपुर न्यूज, जयपुर घी में मिलावट
jaipur news, jaipur duplicate ghee news, jaipur latest news in hindi, जयपुर ताजा खबर, जयपुर न्यूज, जयपुर घी में मिलावट

By

Published : Dec 26, 2019, 5:21 AM IST

जयपुर.राजधानी में मिलावट खोरो के खिलाफ पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है. एक बार फिर खो नागोरियान थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. वही फैक्ट्री का संचालन करने वाले 2 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 96 डिब्बे घी के मिले हैं. वही रैपर, सिलेंडर, एसेंस की बोतले और रबड़ स्टांप भी पुलिस ने बरामद किए.

मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

दरअसल दोनों शातिर युवको द्वारा फैक्ट्री में लोटस ब्रांड की आड़ में नकली घी बनाया जा रहा था. जहां घी बनाने की मशीन में केमिकल डालडा घी और अन्य सामान मिलाकर नकली घी को मिनटों में डिब्बो में भरा जा रहा था. लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. वही मौके से फैक्ट्री में कार्य कर रहे दो आरोपी विष्णु पारीक निवासी बस्सी और लोकेंद्र सिंह निवासी करौली को गिरफ्तार कर लिया. जहां पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों शातिर आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- जयपुर में 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2 देशी कट्टा, 3 कारतूस और तलवार भी बरामद

पुलिस के मुताबिक करीमनगर स्थित एक मकान में किराए पर मकान लेकर नकली घी बनाने और पैकिंग कर सप्लाई करने का काम सप्ताह भर पहले ही शुरू किया था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने यहां छापा मारा. इस दौरान केमिकल, वनस्पति घी, पॉम ऑयल मिक्स करके नकली घी बना रहे थे. फ़िलहाल कारखाने को सीज करते हुए खाद्य विभाग को सूचना दे दी है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details