जयपुर.राजधानी में मिलावट खोरो के खिलाफ पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है. एक बार फिर खो नागोरियान थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. वही फैक्ट्री का संचालन करने वाले 2 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 96 डिब्बे घी के मिले हैं. वही रैपर, सिलेंडर, एसेंस की बोतले और रबड़ स्टांप भी पुलिस ने बरामद किए.
दरअसल दोनों शातिर युवको द्वारा फैक्ट्री में लोटस ब्रांड की आड़ में नकली घी बनाया जा रहा था. जहां घी बनाने की मशीन में केमिकल डालडा घी और अन्य सामान मिलाकर नकली घी को मिनटों में डिब्बो में भरा जा रहा था. लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. वही मौके से फैक्ट्री में कार्य कर रहे दो आरोपी विष्णु पारीक निवासी बस्सी और लोकेंद्र सिंह निवासी करौली को गिरफ्तार कर लिया. जहां पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों शातिर आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए नजर आए.