राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः टैंकर से तेल चोरी करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार - jaipur hindi news

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने जिला विशेष शाखा की सूचना पर टैंकर से तेल चोरी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में झुंझुनू निवासी दीनदयाल शर्मा और मुहाना निवासी रामनिवास को गिरफ्तार किया है.

jaipur news, jaipur hindi news
टैंकर से तेल चोरी करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2020, 6:56 AM IST

जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने मुहाना इलाके में रिंग रोड के आस पास डीजल-पेट्रोल टैंकरों में चोरी करने वाली गैंग सक्रिय होने की गोपनीय सूचना पर जिला विशेष शाखा जयपुर दक्षिण की सूचना पर तेल टैंकर से डीजल चोरी करते हुए 2 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तेल चुराने के उपकरण और टैंकर जब्त किया है.

डीसीबी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार के निर्देशन में रिंग रोड के आस पास टैंकरों में डीजल पेट्रोल चोरी की सूचना पर मौके पर दबिश देकर मुहाना थाना पुलिस की टीम ने टैंकर से डीजल चोरी करते रामनिवास गुर्जर और टैंकर चालक दीनदयाल शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी टैंकर चालक दीनदयाल शर्मा टैंकर में डीजल आईओसी से भरकर बलखंडी बालाजी रिंग रोड के पास दूसरे आरोपी रामनिवास गुर्जर से डीजल तेल टैंकर के ऊपर लगे सुरक्षा उपकरण का ताला तोड़कर टैंकर में से लोहे की रॉड लगाकर तेल चोरी करते थे.

पढ़ेंःझालावाड़: आरोपी ने दबिश देने गई पुलिस पर की फायरिंग, 1 कांस्टेबल गंभीर घायल

डीजल पेट्रोल की चोरी चालक की मिलीभगत से आरोपी रामनिवास गुर्जर द्वारा करना पाया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रोबेशनर आरपीएस लक्ष्मी सुथार, एएसआई गोपाल लाल, एएसआई कल्याण प्रसाद और कांस्टेबल संजय की भूमिका रही है.

शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए निःशुल्क आवेदन

कोरोना महामारी के संकट के दौर में भी जयपुर पुलिस शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है. डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार के निर्देशन में डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता ने शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के संकल्प के साथ एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ द्वारा बालिकाओं के आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा 50 बालिकाओं के स्टेट ओपन स्कूल की ओर से कक्षा 10 और 12 में आवेदन का संपूर्ण खर्चा वहन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details