जयपुर.शहर में जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साल 2019 में हुए एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में 11 महीने का समय लगा और वारदात के तमाम पहलुओं की गंभीरता से जांच करने और मौके से एकत्रित किए गए सबूतों के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाई. ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने वाली पुलिस टीम को आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर की ओर से रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है.
जमवारामगढ़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने बताया कि 4 अक्टूबर 2019 को जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के टोडा मीणा गांव में दुकान के बाहर सो रहे 73 वर्षीय देवीलाल की अज्ञात हमलावरों की ओर से हत्या की गई थी.
हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में काफी रोष फैल गया और इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ा. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को सुलझाने के लिए साइबर सेल की सहायता से संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाकर पूछताछ की और तब जाकर इस पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ.
पढ़ें-पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम
पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले प्रह्लाद उर्फ नारू मीणा और महेंद्र और मेहफू मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए महेंद्र मीणा के पिता हरि नारायण का मृतक देवीलाल से जमीन पर रास्ते को लेकर एक विवाद चल रहा था. मृतक ने हरिनारायण के घर के सामने दुकानें बनाकर पत्थर लगा दिए और उनके घर की तरफ जाने वाला रास्ता रोक दिया. यहां तक कि हरिहरन के बेटे महेंद्र की शादी के दौरान भी रिश्तेदारों को रास्ता नहीं दिया. जिसके चलते आरोपी महेंद्र ने बदला लेने की नीयत से प्रहलाद मीणा के साथ मिल देवीलाल की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.