राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः पिछले 130 दिनों से धरने पर 1998 के चयनित शिक्षक, नियुक्ति की कर रहे मांग - 1998 selected teachers on strike

राजधानी में पिछले 130 दिनों से 1998 के चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं.

130 दिनों से 1998 के चयनित शिक्षक धरने पर, from 130 days 1998 selected teachers on strike

By

Published : Oct 16, 2019, 5:58 AM IST

जयपुर.जिले में पिछले 130 दिनों से 1998 के चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, अब सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए चयनित शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर हो गए.

पिछले 130 दिनों से धरने पर 1998 के चयनित शिक्षक

बता दें कि लगातार 130 दिन धरना चलने के बावजूद भी सरकार का ध्यान नहीं देने के बाद अब चयनित शिक्षकों के परिजन भी धरने में शामिल हो गए. चयनित शिक्षकों के बच्चे भी धरने पर बैठकर अपने माता-पिता को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं. अखिल भारतीय चयनित शिक्षक संघ 1998 के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक धरने पर बैठ कर अपनी नियुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

पढ़ें- Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

चयनित शिक्षक जितेंद्र पालीवाल ने बताया कि पिछले 130 दिनों से चयनित शिक्षक जयपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. सभी 1998 चयनित शिक्षकों की एक ही मांग है कि नियुक्ति दी जाए. सरकार ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दोबारा आदेश भी जारी कर दिए लेकिन अभी भी नियुक्ति की प्रक्रिया को लंबित रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कई बार आश्वासन भी दिए गए लेकिन अभी तक चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिली.

वहीं, अखिल राजस्थान चयनित शिक्षक संघ 1998 के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया सभी शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 130 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तो अहिंसात्मक तरीके से प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर जल्द चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गई तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका विरोध भी झेलना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details