जयपुर.राजधानी में बड़ी संख्या में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जयपुर में मंगलवार की सुबह 89 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें अधिकतर प्रवासी शामिल हैं. जिनको शहर के अलग-अलग होटल्स में क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रदेश में मंगलवार सुबह तक 199 नए केस देखने को मिले हैं.
अब तक 7 लाख 9 हजार 592 सैंपलिंग हुई राजस्थान में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15,431 हो गया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अजमेर से 3, अलवर से 7, बाड़मेर से 6, भरतपुर से 14, भीलवाड़ा से 10, दौसा से 1, धौलपुर से 49, जयपुर से 89, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 4, कोटा से 2, सिरोही से 10 और अन्य राज्य से एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
प्रदेश में कोरोना के 3035 एक्टिव केस इसके अलावा प्रदेश में अब तक 7 लाख 9 हजार 592 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6 लाख 91 हजार 507 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2654 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 12 हजार 40 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 हजार 794 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें.बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive
वहीं अब तक राजस्थान में 356 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में 3035 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 4508 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 87 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.