जयपुर. कोविड-19 के रविवार को 1985 पॉजिटिव केस सामने आए. रविवार को सबसे अधिक 382 नए केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में 303 पॉजिटिव केस आए. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में कुल 1748 की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 93, अलवर से 35, बांसवाड़ा से 6, बारां से 2, बाड़मेर से 24, भरतपुर से 110, भीलवाड़ा से 26, बीकानेर से 278, बूंदी से 2, चितौड़गढ़ से 22, चूरू से 75, दौसा से 44, धौलपुर से 10, डूंगरपुर से 24, गंगानगर से 10, हनुमानगढ़ से 18, जैसलमेर से 9, जालोर से 70, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 6, करौली से 7, कोटा से 64, नागौर से 76, पाली से 56, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 6, सवाईमाधोपुर से 8, सीकर से 54, सिरोही से 6, टोंक से 3 और उदयपुर से 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.