जयपुर. प्रदेश में महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राजधानी जयपुर में भी कई जगह पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई. राजधानी जयपुर के आमेर में भी महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.
आमेर की जाजोलाई की तलाई में राष्ट्रीय सैनी सभा जिला जयपुर कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए. माली सैनी समाज के युवाओं ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया.
राष्ट्रीय सैनी सभा के जिला जयपुर अध्यक्ष सुनील सैनी के मुताबिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनी सभा के आमेर क्षेत्र के कई युवाओं ने भाग लिया है. इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जीवनी और योगदान के बारे में भी जानकारी दी गई. युवाओं को उनकी जीवनी से रूबरू करवाया गया है. इसके साथ ही समाज के उत्थान के लिए किए गए कई अहम योगदान के बारे में भी युवाओं को जानकारी देकर प्रेरित किया गया है.
राष्ट्रीय सैनिक सभा के जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनका स्मरण किया गया. समाज के गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी के बारे में बताया. साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के योगदान और जीवनी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. उनके आदर्श और सिद्धांतों के बारे में सभी समाज के लोगों को जानकारी दी गई.