जयपुर.2015 में निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती पर 2020 में नियुक्ति दी गई है. इस दौरान राजधानी सहित प्रदेश के कई शहर लगातार हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल बढ़ते चले गए. इसी के अनुसार फायर वाहनों को भी बढ़ाया गया. वहीं अब 5 साल बाद स्वीकृत पदों पर नियुक्ति दी गई है.
स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों की भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. साल 2015 में स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश की तत्कालीन 191 निकायों में फायर ब्रिगेड चालक के 193 पदों की भर्ती जारी की थी. जिसमें विभाग ने परीक्षा और साक्षात्कार तक करा लिए लेकिन तब से नियुक्ति अटकी पड़ी थी. इसके बाद से प्रदेश में नगरीय निकायों की संख्या भी बढ़ी, शहर का क्षेत्रफल भी बढ़ा और बड़े शहरों में इमारतों का कद भी बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए छोटे बड़े फायर वाहन यहां तक की एएचएलपी (एयर हाइड्रॉलिक लेडर सिस्टम प्लेनम) भी खरीदे जा रहे हैं.