जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1927 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,82,512 पर पहुंच गया है.
राजस्थान में कोरोना के 1927 नए मामले, 19 मौत...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,82,512 - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 1927 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 2,82,512 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 2448 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है और प्रदेश में अब तक 2448 संक्रमित मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जयपुर, जोधपुर और कोटा से सर्वाधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 60, अलवर से 78, बांसवाड़ा से 15, बारां से 4, बाड़मेर से 56, भरतपुर से 96, भीलवाड़ा से 64, बीकानेर से 20, बूंदी से 27, चित्तौड़गढ़ से 40, चूरू से 10, दौसा से 12, डूंगरपुर से 70, गंगानगर से 38, हनुमानगढ़ से 21, जयपुर से 475, जैसलमेर से 22, जालोर से 23, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 39, जोधपुर से 203, करौली से 3, कोटा से 137, नागौर से 89, पाली से 75, राजसमंद से 40, सवाई माधोपुर से 26, सीकर से 22, सिरोही से 15, टोंक से 52 और उदयपुर से 84 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.