जयपुर. प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो रहा है. मंगलवार को प्रदेश से रिकॉर्ड 1912 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, तो वहीं 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. कुल आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,18,793 पहुंच गई है. वहीं, अकेले जयपुर से 398 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 88, अलवर से 93, बांसवाड़ा से 10, बारां से 10, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 34, भीलवाड़ा से 83, बीकानेर से 67, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 26, चूरू से 35, दौसा से 32, धौलपुर से 11, डूंगरपुर से 57, श्रीगंगानगर से 29, हनुमानगढ़ से 22, जयपुर से 398, जैसलमेर से 9, जालोर से 72, झालावाड़ से 20, झुंझुनू से 35, जोधपुर से 303, करौली से 18, कोटा से 43, नागौर से 52, पाली से 83, प्रतापगढ़ से 6, राजसमंद से 31, सवाई माधोपुर से 15, सीकर से 18, सिरोही से 35, टोंक से 31 और उदयपुर से 102 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
पढ़ें-कोरोना मरीजों के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 30 मिनट में संक्रमित तक पहुंचेगी मदद