जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को 1902 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. सबसे अधिक नए केस 379 अकेले राजधानी जयपुर में सामने आए तो 278 पॉजिटिव केसों के साथ जोधपुर दूसरे नंबर पर रहा. पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की भी मौत हुई है.
कुल केसों की संख्या 215071 पहुंच गई पढ़ें:Special : अजमेर में हाउस सर्वेन्ट्स के सामने अब रोजी-रोटी का संकट...
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 210, अलवर में 145, बांसवाड़ा में 4, बारां में 1, बाड़मेर में 14, भरतपुर में 44, भीलवाड़ा में 19, बीकानेर में 110, बूंदी में 15, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 25, दौसा में 13, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 11, गंगानगर में 76, हनुमानगढ़ में 32, जैसलमेर में 1, जालोर में 87, झालावाड़ में 10, झुंझुनू में 19, करौली में 3, कोटा में 119, नागौर में 78, पाली में 41, राजसमंद में 8, सवाईमाधोपुर में 13, सीकर में 83, सिरोही में 3, टोंक में 4 और उदयपुर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
अब तक 2008 मरीजों की कोरोना से मौत मंगलवार को अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, सीकर, उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 2008 पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 3921623 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 215071 पहुंच चुकी है. वहीं 3703657 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 2895 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. अभी प्रदेश में कुल 16725 एक्टिव केस हैं.