जयपुर. फेयर माउंट होटल में रुके 19 एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों और उनके परिजनों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच करवाई गई. सभी की रिपोर्ट शनिवार को आएगी. जिसके बाद सभी प्रत्याशी अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने जाएंगे. वहीं अब महाजोत में शामिल कांग्रेस और अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के जयपुर आने का है.
असम में कांग्रेस के गठबंधन महाजोत में शामिल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के 17 विधायक प्रत्याशियों को शुक्रवार शाम को जयपुर लाया गया. वहीं रात को दो और प्रत्याशियों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में ठहराया गया है. अब तक जयपुर में कुल मिलाकर विधायक प्रत्याशियों समेत 23 नेता और उनके परिजन होटल फेयरमाउंट में पहुंच चुके हैं. वहीं बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एयरपोर्ट पर ही सभी एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों की कोरोना जांच भी शुक्रवार शाम को ही करवा ली गई थी. हालांकि, जयपुर पहुंचे एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशी असम से ही अपनी जांच रिपोर्ट साथ लेकर आए थे लेकिन सावधानी के तौर पर दोबारा इनकी कोरोना जांच करवाई गई है.