राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में सियासी बाड़ाबंदी : असम AIUDF प्रत्याशियों की हुई कोरोना जांच, BPF के पहुंचने का इंतजार - Jaipur News

जयपुर के फेयर माउंट होटल में रुके 19 एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों की कोरोना जांच एयरपोर्ट पर ही करवाई गई है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ये सभी एक-दो दिन में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाएंगे. वहीं बाकी प्रत्याशी 1 सप्ताह के अंदर जयपुर पहुंच जाएंगे.

19 AIUDF candidates in Jaipur, जयपुर हिंदी न्यूज
19 AIUDF के प्रत्याशियों की आज आएगी कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 10, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 1:29 PM IST

जयपुर. फेयर माउंट होटल में रुके 19 एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों और उनके परिजनों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच करवाई गई. सभी की रिपोर्ट शनिवार को आएगी. जिसके बाद सभी प्रत्याशी अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने जाएंगे. वहीं अब महाजोत में शामिल कांग्रेस और अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के जयपुर आने का है.

होटल के अंदर AIUDF प्रत्याशी

असम में कांग्रेस के गठबंधन महाजोत में शामिल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के 17 विधायक प्रत्याशियों को शुक्रवार शाम को जयपुर लाया गया. वहीं रात को दो और प्रत्याशियों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में ठहराया गया है. अब तक जयपुर में कुल मिलाकर विधायक प्रत्याशियों समेत 23 नेता और उनके परिजन होटल फेयरमाउंट में पहुंच चुके हैं. वहीं बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एयरपोर्ट पर ही सभी एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों की कोरोना जांच भी शुक्रवार शाम को ही करवा ली गई थी. हालांकि, जयपुर पहुंचे एआईयूडीएफ के प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशी असम से ही अपनी जांच रिपोर्ट साथ लेकर आए थे लेकिन सावधानी के तौर पर दोबारा इनकी कोरोना जांच करवाई गई है.

यह भी पढ़ें.कांग्रेस की सियासी बाड़ेबंदी का केंद्र बना राजस्थान...असम से पहले इन राज्यों के विधायक कर चुके हैं पॉलिटिकल टूरिज्म

आज आएगी रिपोर्ट, फिर जियारत के लिए जाएंगे

इन विधायक प्रत्याशियों को किसी तरीके की कोई परेशानी नहीं हो, इसके चलते सभी को होटल के 1 फ्लोर में अलग से रखा गया है. सभी प्रत्याशियों की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को आ जाएगी. जिसके बाद सभी नेता अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत भी करेंगे और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी यह विधायक प्रत्याशी और नेता घूमने जाएंगे.

अब इंतजार हो रहा है कि कांग्रेस और महाजोत में शामिल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और बी पी एफ के नेता कब जयपुर पहुंचते हैं. कहा जा रहा है कि आज से ही यह नेता अलग-अलग संख्या में राजधानी जयपुर पहुंचना शुरू हो जाएंगे और अगले 1 सप्ताह में सभी विधायक प्रत्याशी जो महाजोत में शामिल हैं, जयपुर पहुंच जाएंगे. असम के सभी विधायक प्रत्याशियों को 2 मई तक जयपुर ही रखा जाएगा.

Last Updated : Apr 10, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details