राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में कोरोना के 1872 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 2,11,310

By

Published : Nov 8, 2020, 8:04 PM IST

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 1872 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 2,11,310 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1989 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona positive , covid-19
राजस्थान में कोरोना केस

जयपुर. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1872 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,310 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 1989 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. रविवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.

कोरोना के 1872 नए मामले आए सामने

पढ़ें:अजमेर: JLN अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट, एक मरीज की मौत

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 115, अलवर से 117, बांसवाड़ा से 2, बारां से 7, बाड़मेर से 15, भरतपुर से 65, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 204, बूंदी से 6, चित्तौड़गढ़ से 32, चूरू से 9, दौसा से 14, धौलपुर से 4, डूंगरपुर से 18, गंगानगर से 91, जयपुर से 351, जैसलमेर से 9, जालोर से 56, झालावाड़ से 23, झुंझुनू से 34, जोधपुर से 253, करौली से 5, कोटा से 81, नागौर से 57, पाली से 49, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 18, सीकर से 87, सिरोही से 12, टोंक से 17 और उदयपुर से 75 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.

कोरोना से अब तक 1989 लोगों की मौत

वहीं, रविवार को 1813 मरीज रिकवर्ड हुए. अब तक प्रदेश में 1,92,945 कुल मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं. प्रदेश में 3885562 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं जिनमें से 211310 सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3671577 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 2675 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details