राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब तक 18,461 वाहन जब्त, 1.66 करोड़ वसूला गया जुर्माना - violating lockdown in Jaipur

राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 26 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है.

जयपुर में लॉकडाउन, जयपुर में वाहन जब्त, lockdown action in jaipur, violating lockdown in Jaipur
लॉकडाउन के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jul 24, 2020, 2:21 AM IST

जयपुर.लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 26 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया हैं. वहीं अब तक कुल 18,461 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. जिनसे 1.66 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.

बता दें कि, राजधानी जयपुर के 50 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रखा गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है. जयपुर शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 68,473 कार्रवाई की गई है और 90 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये पढ़ें:जयपुर: जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग

वहीं, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों आवश्यक वस्तुओं की दुकानों डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरा से हो रही है. ड्रोन कैमरा की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान वह कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 15,696 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और 31.39 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदार द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया गया जिसमें फेस मास्क नहीं लगा रखा था, ऐसे मामलों के खिलाफ अब तक 1505 कार्रवाई की गई है और 7.52 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों के थूकने पर अब तक 76 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 15,200 का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों के शराब का सेवन करने पर अब तक 47 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 23,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये पढ़ें:कोटा में कोरोना से बचाव की ओर एक और कदम, प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू

वहीं सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 51,132 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनसे 51,13,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,461 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 66 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details