जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,841 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,09,438 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 1,979 संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं, शनिवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर और अजमेर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,841 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,09,438 पर - राजस्थान कोरोना वायरस न्यूज
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 1841 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 2,09,438 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1979 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें-Special: थाली से गुम हो रहा प्याज, फुटकर में दाम 80 रुपये किलो पहुंचे
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 169, अलवर से 103, बांसवाड़ा से 6, बारां से 2, बाड़मेर से 34, भरतपुर से 39, भीलवाड़ा से 37, बीकानेर से 181, बूंदी से 3, चित्तौड़गढ़ से 30, चूरू से 35, दौसा से 20, धौलपुर से 4, डूंगरपुर से 21, गंगानगर से 79, हनुमानगढ़ से 31, जयपुर से 341, जैसलमेर से 2, जालौर से 60, झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 34, जोधपुर से 221, करौली से 5, कोटा से 69, नागौर से 63, पाली से 43, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 18, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 99, सिरोही से 13, टोंक से 31 और उदयपुर से 32 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.