जयपुर. प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 1834 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. सात ही बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,13,124 पहुंच चुका है. जयपुर में रिकॉर्ड 386 पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा जोधपुर, कोटा, अजमेर और अलवर से भी बड़ी संख्या में संक्रमित मामले सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 115, अलवर से 102, बांसवाड़ा से 17, बारां से 25, बाड़मेर से 6, भरतपुर से 7, भीलवाड़ा से 88, बीकानेर से 60, बूंदी से 20, चित्तौड़गढ़ से 18, चूरू से 21, दौसा से 16, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 32, श्रीगंगानगर से 29, हनुमानगढ़ से 9, जयपुर से 386, जैसलमेर से 10, जालोर से 25, झालावाड़ से 26, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 296, करौली से 9, कोटा से 142, नागौर से 43, पाली से 59, प्रतापगढ़ से 22, राजसमंद से 21, सवाई माधोपुर से 13, सीकर से 45, सिरोही से 25, टोंक से 27 और उदयपुर से 87 पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं.