जयपुर. प्रदेश के 6 नगर निगमों के लिए आगामी 29 और 1 नवंबर को होने वाले चुनाव के नामांकन के चौथे दिन शनिवार को 182 उम्मीदवारों ने कुल 201 नामांकन पत्र दाखिल किए. 4 दिन में अब तक कुल 215 उम्मीदवारों ने 237 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है. यह सभी उम्मीदवार इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ने वाले हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. 4 दिन में अब तक कुल 215 उम्मीदवारों ने 237 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. शनिवार को चौथे दिन 182 उम्मीदवारों ने कुल 201 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें जयपुर नगर निगम हेरिटेज 37, जयपुर नगर निगम ग्रेटर से 84, जोधपुर दक्षिण 14, जोधपुर उत्तर से 22, कोटा दक्षिण से 10, कोटा उत्तर से 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.