जयपुर.प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1810 नए पॉजिटिव केस सामने आए. सबसे अधिक 349 नए केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में 303 पॉजिटिव केस आए. बुधवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1788 पर पहुंच गया है और कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 178933 पर पहुंच गई है.
सबसे अधिक 349 नए केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए पढ़ें:सरपंच पदभार ग्रहण समारोह में लोगों ने जमकर उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
कहां से कितने केस सामने आए
अजमेर से 119, अलवर से 178, बांसवाड़ा से 1, बारां से 15, बाड़मेर से 27, भरतपुर से 24, भीलवाड़ा से 62, बीकानेर से 83, बूंदी से 1, चितौड़गढ़ से 20, दौसा से 28, धौलपुर से 16, डूंगरपुर से 27, गंगानगर से 64, हनुमानगढ़ से 14, जैसलमेर से 2, जालोर से 21, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 11, करौली से 11, कोटा से 71, नागौर से 78, पाली से 64, प्रतापगढ़ से 11, राजसमंद से 27, सीकर से 93, सिरोही से 4, टोंक से 10 और उदयपुर में 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. सवाईमाधोपुर और चूरू में बुधवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया.
सवाईमाधोपुर और चूरू में बुधवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को अजमेर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, नागौर, पाली, सीकर, उदयपुर में 1-1 और बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर में 2-2 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 1788 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 3546683 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 178933 पहुंच चुकी है. कुल पॉजिटिव में से 3365283 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 2467 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. अब प्रदेश में कुल 19185 केस एक्टिव हैं.