राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 181 कोरोना संक्रमित गायब, गैर जिम्मेदाराना हरकत ने बढ़ा दी मुश्किलें - corona cases in Jaipur

जयपुर में एक तरफ कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है. दूसरी ओर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. जयपुर के 181 कोरोना संक्रमित गायब (corona positive missing in Jaipur) हैं. इन्होंने चिकित्सा विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है.

corona infected missing in Jaipur, Jaipur latest news
corona infected missing in Jaipur

By

Published : Jan 7, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर राजधानी जयपुर में संक्रमण की दर में वृद्धि हो रही है. इसी बीच कुछ ऐसे भी मरीज हैं जो पॉजिटिव आने के बाद गायब हो गए हैं. ये मरीज कोरोना बम यानी स्प्रेडर का काम कर रहे हैं (community spread in Jaipur).

राजधानी जयपुर में हर दिन तकरीबन 15 से 16 हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए उठाए जा रहे (corona cases in Jaipur) हैं, जिसमें एक हजार से अधिक लोग हर दिन पॉजिटिव आ रहे हैं. हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला भी जयपुर से देखने को मिला है. दरअसल इन संक्रमित लोगों में से कुछ लोग ऐसे हैं, जो गायब हो चुके हैं. चिकित्सा विभाग उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा, ऐसे में बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि इन लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किस प्रकार होगी.

जयपुर में 181 कोरोना संक्रमित गायब

जानकारी यह भी मिली है कि जो लोग कोरोना जांच करवाने के लिए आ रहे हैं, वह अपने नाम पता और मोबाइल नंबर गलत लिखा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें ढूंढना काफी मुश्किल हो रहा है. बीते 2 दिन में तकरीबन 181 कोरोना के मरीज गायब हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें.New Corona Guideline In Rajasthan : आज से प्रभावी हुई नई कोरोना गाइडलाइन, आसान भाषा मे समझें क्या हैं नए नियम

जयपुर से गायब हो रहे कोरोना के मरीज

  • बीते 2 दिन में 181 मरीजों का ऐड्रेस नॉट फाउंड
  • बुधवार को 73 और गुरुवार को 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए गायब
  • 181 मरीजों का संपर्क सूत्र का नहीं चल रहा पता
  • हर दिन जयपुर में 1000 से अधिक मरीज आ रहे संक्रमित
  • ऐसे में गायब हुए 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्प्रेडर का कर रहे काम

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update: कोरोना के 2656 नए केस, जयपुर से सर्वाधिक मामले दर्ज...दो दिन में राजधानी से 181 कोरोना संक्रमित गायब

इसको लेकर विभाग का कहना है कि कुछ लोग सैंपल देकर गलत नाम पता और मोबाइल नंबर दे रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को ट्रेस करना काफी मुश्किल हो रहा है, फिर भी टीम इन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं शुक्रवार को संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर होने वाली चिकित्सा विभाग की बैठक भी स्थगित कर दी गई है. दरअसल इस बैठक में प्रदेश में दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड की स्थिति और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चर्चा की जानी थी.

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details