राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में 1805 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 188048 - राजस्थान कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1805 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 188048 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 1853 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

corona case in rajasthan,  covid-19
राजस्थान कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 26, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1805 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 188048 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 1853 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. सोमवार को 2226 मरीज रिकवर भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा सोमवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर जिले से सामने आए.

1805 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

पढ़ें:शहरी क्षेत्र में संक्रमण का खतरा अधिक, ऐसे में मतदाता CORONA गाइडलाइन की पालना करें- श्याम सिंह राजपुरोहित

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 73, अलवर से 141, बांसवाड़ा से 5, बारां से 2, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 57, भीलवाड़ा से 8, बीकानेर से 257, बूंदी से 22, चित्तौड़गढ़ से 20, चूरू से 20, दौसा से 5, धौलपुर से 6, डूंगरपुर से 4, गंगानगर से 44, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 352, जैसलमेर से 16, जालोर से 80, झालावाड़ से 4, झुंझुनू से 87, जोधपुर से 332, करौली से 4, कोटा से 32, नागौर से 97, पाली से 23, राजसमंद से 8, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 41, सिरोही से 3, टोंक से 8 और उदयपुर से 29 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.

बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई

इसके अलावा प्रदेश से अब तक 169962 मरीज अब तक रिकवर्ड हो चुके हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 16233 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 3631465 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिनमें से 188048 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3441260 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं, 2157 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details