जयपुर. श्रीगंगानगर के बाद राजधानी जयपुर में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आया है. 18 वर्षीय लड़की कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
दरअसल चिकित्सा विभाग की ओर से हाल ही में ब्रिटेन से लौटे यात्रियों की लिस्ट बनाई गई थी और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. ऐसे में बीते दिनों ब्रिटेन से जयपुर लौटी 18 वर्षीय लड़की कोविड-19 के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से लड़की के सैंपल दिल्ली लैब में भेजे गए थे, जहां नए स्ट्रेन की पुष्टि की गई है, लड़की जयपुर के तिलक नगर की रहने वाली बताई जा रही है.
पढे़ं:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 3,11,620 पहुंचा