जयपुर.देशभर में कोरोना के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. इसी बीच अब लोगों का जन-जीवन दोबारा से पटरी पर लौटने लगा है. इसी के तहत अब अनलॉक के बाद प्रदेश में त्योहारी सीजन में एक बार फिर स्टेशन पर यात्रियों की रौनक लौटने लगी है. जयपुर से लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं जयपुर जंक्शन पर रोजाना ट्रेनों की आवाजाही की बात करें तो, जंक्शन से 27 ट्रेनों का आवागमन इस समय हो रहा है.
इनमें यात्रीभार भी तकरीबन 95 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. जयपुर जंक्शन पर रोजाना करीब 18 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है. हालांकि अभी भी यात्रियों को कई ट्रेनों की शुरू होने का इंतजार जयपुर जंक्शन से है. जिनमें यूपी, बिहार, बंगाल से जुड़ी हुई ट्रेने हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले जयपुर स्टेशन से रोजाना 80 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता था.
उस समय में रोजाना औसतन एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते थे लेकिन अभी अनलॉक में जयपुर जंक्शन से रोजाना 27 ट्रेनों का आवागमन हो रहा है और 18 हजार यात्रियों का आवागमन भी हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ और रूट पर ट्रेन चलाने को लेकर भी प्रस्ताव भेजे गए हैं. ऐसे में जल्द ही रेलवे कुछ और नए रूट पर ट्रेन चला सकती है. जिससे आमजन को राहत मिलेगी और जयपुर जंक्शन पर दोबारा से यात्री भार बढ़ने लगेगा.