राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डूंगरपुर हिंसा: जयपुर से पुलिस की 18 कंपनियां भेजी जा चुकी हैं, आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैं मौके पर

डूंगरपुर हिंसा को रोकने में पुलिस लगातार नाकाम हो रही है. प्रदर्शनकारी नेशनल हाईवे 8 पर कब्जा किए बैठे हैं. हालात को काबू में करने के लिए अब तक जयपुर से 18 टुकड़ियां पुलिस की भेजी जा चुकी हैं.

Rajasthan police,  nh 8,  st protest
डूंगरपुर में हालात कंट्रोल में करने के लिए भेजी जा चुकी हैं पुलिस की 18 कंपनियां

By

Published : Sep 27, 2020, 1:51 AM IST

जयपुर.डूंगरपुर हिंसा और खेरवाड़ा में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए जयपुर से पुलिस अधिकारियों की एक स्पेशल टीम को डूंगरपुर के लिए रवाना किया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर के जरिए राजधानी जयपुर से डीजी क्राइम एमएल लाठर, एडीजी दिनेश एमएन और एडीजी आनंद श्रीवास्तव को डूंगरपुर के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही एसपी शंकर दत्त शर्मा, एडिशनल एसपी करण शर्मा और डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के साथ अन्य अधिकारियों की एक टीम भी डूंगरपुर के लिए रवाना की गई है.

डूंगरपुर में हालात संभालने के लिए जयपुर से 3 आलाधिकारी भेजे गए हैं

पढ़ें:डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, फायरिंग में 1 युवक की मौत, 2 घायल

डूंगरपुर में हालात सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और खेरवाड़ा में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पुलिस के आला अधिकारियों की टीम को हालात सामान्य करने का टास्क देकर डूंगरपुर भेजा है. इसके साथ ही शनिवार को जयपुर से पुलिस की 3 कंपनियां डूंगरपुर के लिए रवाना की गई हैं. वहीं शुक्रवार को भी पुलिस की 3 कंपनियां डूंगरपुर के लिए रवाना की गई थी. लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए अब तक पुलिस की 18 कंपनियां जयपुर से डूंगरपुर भेजी जा चुकी हैं. जिसमें एसटीएफ, हाड़ी रानी बटालियन और आरएसी की टुकड़ियां शामिल हैं. सूत्रों की माने तो लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स मांगी गई है.

प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस बेबस

डूंगरपुर में प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस को पीछे हटना पड़ा. लगातार पुलिस मौके पर बनी हुई है लेकिन प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम रही है. मुख्यमंत्री ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही जयपुर से गए तीन आलाधिकारी उदयपुर से खेरवाड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details