जयपुर. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1770 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 2,03,990 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को प्रदेश में कोरोना के कारण 9 मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 1945 पर पहुंच गया है. बुधवार को सबसे अधिक 320 नए केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं.
राजस्थान में कोरोना के 1770 नए मरीज आए सामने, 9 मौत...कुल आंकड़ा 2,03,990 - राजस्थान कोरोना वायरस न्यूज
राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 1770 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 2,03,990 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1945 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अजमेर से 125, अलवर से 145, बारां से 2, बाड़मेर से 34, भरतपुर से 45, भीलवाड़ा से 25, बीकानेर से 179, बूंदी से 13, चितौड़गढ़ से 5, दौसा से 37, डूंगरपुर से 28, गंगानगर से 72, हनुमानगढ़ से 16, जैसलमेर से 3, जालोर से 42, झालावाड़ से 9, झुंझुनू से 46, करौली से 13, कोटा से 72, नागौर से 65, पाली से 54, राजसमंद से 11, सीकर से 98, सिरोही से 14, टोंक से 28 और उदयपुर से 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को अलवर-बीकानेर-चूरू-जयपुर-जालोर-जोधपुर-नागौर-सीकर-उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 1945 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 38,06,335 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 2,03,990 पर पहुंच चुकी है. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 35,99,886 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 2459 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 16,323 केस एक्टिव हैं.