जयपुर. रविवार को प्रदेश से कोरोना संक्रमण के 1754 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,98,747 पहुंच गया. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. बता दें कि अब तक प्रदेश में 1917 संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. रविवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1754 नए मामले...10 मौतें, संक्रमितों का कुला आंकड़ा 1,98,747 - Total figure of Corona in Rajasthan
राजस्थान में रविवार को 1754 नए कोरोना केस मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,98,747 पर पहुंच गया है. साथ ही 24 घंटे में 10 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके चलते प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1917 हो गया.
![राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1754 नए मामले...10 मौतें, संक्रमितों का कुला आंकड़ा 1,98,747 राजस्थान कोरोना अपडेट, Rajasthan corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9393012-thumbnail-3x2-jjj.gif)
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 74, अलवर से 117, बांसवाड़ा से 5, बारां से 2, बाड़मेर से 30, भरतपुर से 83, भीलवाड़ा से 27, बीकानेर से 222, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 17, चूरू से 19, दौसा से 15, धौलपुर से 4, डूंगरपुर से 9, गंगानगर से 67, जयपुर से 345, जैसलमेर से 14, जालौर से 48, झालावाड़ से 6. झुंझुनू से 73, जोधपुर से 250, कोटा से 70, नागौर से 68, पाली से 25, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 5, सीकर से 87, सिरोही से 10 और उदयपुर से 54 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
वहीं, प्रदेश में अब तक 181575 मरीज रिकवर हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या में भी कमी देखने को मिली है और प्रदेश में 15255 एक्टिव केस मौजूद हैं.