जयपुर.गुरुवार को राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के 17,532 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में इस संक्रमण के चलते 161 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं, अब तक इस बीमारी के 702568 कुल संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले बता दें कि राजस्थान में कुल 5182 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 198010 पहुंच चुकी है. हालांकि गुरुवार को 16044 मरीज रिकवर्ड हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 503, अलवर से 910, बांसवाड़ा से 150, बारां से 278, बाड़मेर से 505, भरतपुर से 149, भीलवाड़ा से 487, बीकानेर से 901, बूंदी से 132, चित्तौड़गढ़ से 550, चूरू से 509, दौसा से 401, धौलपुर से 109, डूंगरपुर से 313, गंगानगर से 217, हनुमानगढ़ से 401, जयपुर से 3440, जैसलमेर से 403, जालौर से 130, झालावाड़ से 251 संक्रमित मामले सामने आए.
पढ़ें-राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके
वहीं, झुंझुनू से 304, जोधपुर से 2301, करौली से से 99, कोटा से 693, नागौर से 172, पाली से 410, प्रतापगढ़ से 105, राजसमंद से 201, सवाई माधोपुर से 310, सीकर से 713, सिरोही से 311, टोंक से 142, उदयपुर से संक्रमण के 932 मामले देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों में 161 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक 46 मौत जयपुर में और 27 मौत जोधपुर जिले से देखने को मिलती है.