राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अप्रैल से परिवहन विभाग की 17 सेवाएं होंगी ऑनलाइन, घर बैठे मिलेगी सुविधा - 17 services will be online from April

परिवहन विभाग की ओर से अब लोगों 17 सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन बुधवार को फेसबुक लाइव पर बताया कि अब उपभोक्ता घर बैठे ले सकेंगे लाभ.

जयपुर परिवहन विभाग की लेटेस्ट न्यूज,Services of Transport Department will be online
परिवहन विभाग की सेवाएं होंगी ऑनलाइन

By

Published : Mar 24, 2021, 9:23 PM IST

जयपुर.परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन बुधवार को फेसबुक पर लाइव रहे. इस दौरान उन्होंने वाहन संचालकों के लिए राहत देते हुए बताया कि अब परिवहन विभाग की 17 सेवाएं अप्रैल माह में फेसलेस हो जाएगी. वाहन संचालक परिवहन कार्यालय आए बिना अब घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि लाइव सेशन के जरिए प्रदेश की जनता के प्रश्नों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी. जैन ने बताया कि इन 17 सेवाओं में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस , रिन्यूअल, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के पते में बदलाव, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की समस्याएं, वाहन का हस्तांतरण, मोटर वाहन के लिए अस्थाई रजिस्ट्रेशन, फुल बॉडी मोटर वाहन का रजिस्ट्रेशन, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, एनओसी, ओनरशिप ट्रांसफर का नोटिस, अधिकृत ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग आवेदन सहित अन्य सेवाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध हो रही है.

पढ़ें:जयपुर : वन कर्मचारियों को सरकार से वर्दी की आस

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि ऑनलाइन सेवाएं लेने के दौरान तकनीकी समस्या पर विभाग के तकनीकी निदेशक शिवपाल यादव और सिस्टम एनालिस्ट रोहिताश मीणा के लैंडलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. परिवहन विभाग में वाहन चालकों से 31 मार्च तक बकाया कर में सूट लेकर जमा कराने की भी अपील की.

एमनेस्टी योजना का उठाया फायदा

फेसबुक लाइव सेशन में रवि जैन ने बताया कि बकाया कर जमा नहीं कराना अपराध है. इसमें चल-अचल संपत्ति जप्त की जा सकती है. इसलिए वाहन संचालक वाहनों से संबंधित सभी बकाया करों को 31 मार्च तक जमा करा कर छूट का फायदा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि संभागीय स्तर पर भी परमिट कराया जा सकता है. योजना में जमा करों से अभी तक 50 करोड़ का राजस्व लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

30 जिलों में बनेंगे ऑटोमेटिक लाइसेंस ट्रैक

रवि जैन ने बताया कि जयपुर स्थित जगतपुरा परिवहन कार्यालय में ऑटोमेटिक लाइसेंस ड्राइविंग ट्रैक बन चुका है. अब प्रदेश के 30 जिलों के अंतर्गत भी जल्द से जल्द नए ट्रैक बनाए जाएंगे. जैन ने बताया विभाग हर जिले में ट्रैफिक पार्क भी बनाए जाएंगे. उसमें हर उम्र वर्ग के लोगों को यातायात से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर मानवी अपराध से बचें. साथ ही परिवहन विभाग में भर्ती को लेकर जैन ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती को लेकर निर्णय होने की संभावना भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details