जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्थगित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 17 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है और सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने पर तुरंत ही पुलिस मुख्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है. परीक्षा आयोजित करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एजेंसी को भी हायर किया जा चुका है, जो बायोमेट्रिक सिग्नेचर, पेपर वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करेगी.
पुलिस मुख्यालय द्वारा कांस्टेबल के 5300 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए 17 लाख लोगों ने आवेदन किया है. हालांकि कोरोना के चलते कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि कोरोना की विकट परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 9000 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.