नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान के 33 जिलों में से 17 जिलों को अटल भूजल योजना के प्रथम चरण में शामिल किया गया है. जिसके लिए प्रदेश को 1429 करोड़ रुपए मिलेंगे. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान ने जो सूची भेजी थी, वो प्रथम चरण में शामिल कर ली गई है. दूसरा चरण भी तैयार हो रहा है. जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल भूजल योजना (अटल जल) की शुरुआत की. इस योजना के प्रथम चरण में सात राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा के 78 जिलों के 8,350 गांवों को फायदा होगा.
राजस्थान को योजना की कुल राशि 6हजार करोड़ रुपए में से 1029 करोड़ रुपए मिलने जा रहे हैं. जबकि, 400 करोड़ रुपए की राशि कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़े दिशा-निर्देश हों, 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में यह एक बड़ा कदम हैं. पानी का संकट एक परिवार के रूप में एक नागरिक के रूप में हमारे लिए चिंताजनक तो है ही, एक देश के रूप में भी यह विकास को प्रभावित करता है.
पढ़ें-लखनऊ में प्रधानमंत्री ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण