जयपुर.चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में कुल 17 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी के चलते हुई है. बीते 24 घंटों में 10 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं.
अब तक 17 Corona virus पॉजिटिव मरीज चिकित्सा विभाग की ओर से 657 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 603 नेगेटिव, 17 पॉजिटिव और 37 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. इसके अलावा जयपुर में शुक्रवार को 2 नए मामले कोरोना वायरस के भी सामने आए हैं. जयपुर के वैशाली नगर और फागी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की पुष्टि चिकित्सा विभाग ने की है.
यह भी पढ़ेंः जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद
विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर...
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य के चिकित्सा विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जहां इस बीमारी से जुड़ी जानकारी और संदिग्ध मरीजों की सूचना दी जा सकती है. इसके तहत केंद्र की ओर से 011-23978046 और राज्य सरकार की ओर से 0141-2225624 नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 104 और 108 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. जहां इस बीमारी से जुड़ी जानकारी आमजन ले सकते हैं.