जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश भर में 154 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में सबसे अधिक जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर में 822, सीकर में 528, कोटा में 618, अजमेर में 510, बांसवाड़ा में 121, बारां में 784, बाड़मेर में 289, भरतपुर में 148, भीलवाड़ा में 505, बीकानेर में 410 और बूंदी में 148 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसी तरह चितौड़गढ़ में 736, चूरू में 332, दौसा में 353, धौलपुर में 267, डूंगरपुर में 294, गंगानगर में 180, हनुमानगढ़ में 179, जैसलमेर में 294, जालौर में 166, झालावाड़ में 516, झुंझुनू में 284, करौली में 191, नागौर में 189, पाली में 814, प्रतापगढ़ में 267, राजसमंद में 410, सवाई माधोपुर में 294, सिरोही में 210 और टोंक में 189 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 6,68,221 तक पहुंच गया है.