राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पहुंची 1670 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप, टोसिलीजूमेब इंजेक्शन की भी आपूर्ति

राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए जा रहे हैं. जयपुर में मंगलवार को 1670 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचे. आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन के मुताबिक केंद्र सरकार से 16,393 रेमडेसिविर इंजेक्शन की अतिरिक्त मात्रा प्राप्त कर वितरण के लिए जारी की गई है.

oxygen concentrator, जयपुर न्यूज़
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंची जयपुर

By

Published : May 12, 2021, 3:42 AM IST

Updated : May 12, 2021, 8:03 AM IST

जयपुर. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए जा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को 1670 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जयपुर पहुंचे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन को कमी को ध्यान में रखते हुए 11 मई तक आरएमएससीएल को 5 लीटर और 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता के कुल 1670 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स प्राप्त हो चुके हैं और शेष भी जल्दी पहुंच जाएंगे.

पढ़ें:महामारी के दौर में जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहीं टिफिन वाली बहनें, 50 लोगों को सप्लाई कर रहीं खाना

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्राप्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स में से वैश्विक ईओआई के माध्यम से 740, निविदा के माध्यम से 285 और विभिन्न दानदाताओं से 645 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स प्राप्त हुए हैं. सीआईआई संगठन की ओर से भी 46 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 5 हजार एन-95 मास्क भी सहयोग के रूप में प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से विभिन्न जिलों को आवश्यकतानुसार 1230 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की आपूर्ति की जा चुकी है.

वहीं, आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार में काम आने वाले टोसिलीजूमेब इंजेक्शन की आपूर्ति प्रदेश को होने लगी है. उन्होंने बताया कि फर्मों को 900 टोसिलीजूमेब इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए क्रयादेश जारी किए जा चुके हैं और 419 मात्रा प्राप्त की जा चुकी है.

पढ़ें:कोटा: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने जुगाड़ से लगाए छोटे सिलेंडर, नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी

आलोक रंजन ने बताया कि केंद्र से 11 मई को 5 लीटर क्षमता के 150 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 125 सी-पैप वेंटिलेटर्स प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरएमएससीएल को 100 ऑक्सीजन रेग्यूलेटर विद हूमिडीफायर बोटल की आपूर्ति भी प्राप्त हो चुकी है. प्रबंध निदेशक ने बताया कि भारत सरकार की ओर से 21 अप्रैल से 16 मई तक के लिए राजस्थान का 2,48,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा निर्धारित किया गया था. 10 मई तक 2,24,100 मात्रा के क्रय आदेश जारी किए गए हैं. 1,24,489 मात्रा प्राप्त कर राज्य के राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के माध्यम से 16, 393 रेमडेसिविर इंजेक्शन की अतिरिक्त मात्रा प्राप्त कर वितरण के लिए जारी की गई है.

Last Updated : May 12, 2021, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details