राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर महल पहुंचे 159 पर्यटक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 48 लोगों ने किया भ्रमण - गुलाबी नगरी

गुलाबी नगरी का प्रधान पर्यटक स्थल आमेर महल में फिर से पर्यटकों की रौनक दिखने लगी है. कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटक स्थलों को भी बंद कर दिया था. फिलहाल, केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्यटक स्थलों को दोबारा खोल दिया गया है.

आमेर महल  nahargarh biological park  amer mahal  नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क  jaipur news
आमेर महल पहुंचे 159 पर्यटक

By

Published : Jun 4, 2020, 10:01 PM IST

जयपुर.आमेर महल खुलते ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. इसी के चलते 2 जून को 82 पर्यटक आमेर महल घूमने आए. वहीं 4 जून को पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह संख्या 159 पहुंच गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे, जो कि न्यूजीलैंड के हैं.

आमेर महल पहुंचे 159 पर्यटक

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. आमेर महल आने वाले पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आमेर महल का भ्रमण करने से पहले उनके लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पर्यटकों को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 48 पर्यटकों ने किया भ्रमण

यह भी पढ़ेंःराजस्थान के पर्यटन स्थल खुलने के दूसरे दिन पहुंचे 909 पर्यटक, गुलाबी नगरी में 479 सैलानी

फिलहाल, शुरुआती दौर में दो सप्ताह के लिए हफ्ते में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन आमेर महल पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. पहले 2 सप्ताह में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने के लिए एक साथ 5 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाता है. उसके 5 मिनट बाद दूसरे 5 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

गुलाबी नगरी का प्रधान पर्यटक स्थल आमेर महल

आमेर महल में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही महल स्टाफ के लिए भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है और सेनेटाइजर का उपयोग करवाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी 48 पर्यटकों ने भ्रमण किया. वहीं लॉयन सफारी में 14 पर्यटक विजिट करने पहुंचे. सभी पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details