राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1511 नए केस आए सामने...अब तक 1081 मौत - Corona death in Rajasthan

राजस्थान में बुधवार को 1511 नए कोरोना केस मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 84,674 पहुंच गया. साथ ही 24 घंटे में 12 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके चलते प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1081 हो गया.

Rajasthan Corona tracker, Corona positive in Jaipur
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा 1511 नए केस एक ही दिन में दर्ज हुए हैं. जहां सुबह की रिपोर्ट में 690 नए पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं बुधवार रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1511 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की इस बीमारी से मौत दर्ज की गई है.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते बुधवार को सबसे अधिक नए रिकॉर्ड 352 केस अकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए. इसके जोधपुर में 201 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो कोटा में 150, अजमेर में 79, अलवर में 85, बांसवाड़ा में 40, बारां में 27, बाड़मेर में 16, भरतपुर में 18, भीलवाड़ा में 10, बीकानेर में 94, बूंदी में 27, चितौड़गढ़ में 23, चूरू में 29, दौसा में 16, धौलपुर में 36, डूंगरपुर में 23, गंगानगर में 6, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 24, जालोर में 2, झालावाड़ में 84, झुंझुनू में 2, करौली में 3, नागौर में 21, कोटा में 45, नागौर में 13, पाली में 15, प्रतापगढ़ में 12, राजसमंद में 33, सवाईमाधोपुर में 14, सीकर में 8, सिरोही में 8, टोंक 13 और उदयपुर में 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

पढ़ें-जयपुर में बनेगा भारत निर्वाचन आयोग का पहला क्षेत्रीय मतदान जागरूकता केंद्र: मुख्य चुनाव आयुक्त

राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को अलवर-बाड़मेर-बांसवाड़ा-भरतपुर-बीकानेर-जयपुर-जोधपुर-कोटा-पाली-राजसमंद-सीकर-जैसलमेर में 1-1 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 1081 पर पहुंच गया. इसके अलावा राजस्थान में कुल 23,64,613 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 84,674 पहुंच चुकी है. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 22,77,692 सैंपल नेगिटिव आए है और 2337 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 12,919 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details