राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी - Rajasthan Administrative Service

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 151 अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएएस की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 88 और कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के 63 अधिकारियों को शीघ्र ही पदोन्नति (Promotion) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

officers will get promotion
राजस्थान में अधिकारियों को पदोन्नति

By

Published : Jul 30, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर.राजस्थान की गहलोत सरकार नेराजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके तहत 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी. प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश सरकार ने आरएएस के इन 151 अधिकारियों को वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर वर्ष 2021-22 में नियमित और पिछले वर्षाें के दौरान डेफर्ड रहे प्रकरणों में रिव्यू पदोन्नति के प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है.

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, आरएएस की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 85 अधिकारियों को वर्ष 2021-22 में नियमित और 3 अन्य अधिकारी को वर्ष 2017-2018, वर्ष 2018-19 तथा वर्ष 2020-21 में डेफर्ड प्रकरण के रूप में रिव्यू पदोन्नति का लाभ मिलेगा. इस प्रकार, कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के 62 अधिकारियों को वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर वर्ष 2021-22 में नियमित एवं एक अन्य अधिकारी को वर्ष 2018-19 में डेफर्ड पदोन्नति मिलेगी.

पढ़ें :सांसद दीया कुमारी ने की PM मोदी से मुलाकात, महाराणा प्रताप सर्किट बनाने सहित रखी ये मांग...

गौरतलब है कि कार्मिक विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की 26 जुलाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग में आयोजित बैठक में विभिन्न वेतन श्रृंखला के इन अधिकारियों को पदोन्नत करने की अभिशंषा की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details