राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पुलिस मुख्यालय को मिली 15000 आपत्तियां, अगले सप्ताह तक जारी हो सकती है फाइनल Answer-Key - Rajasthan news

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 72 घंटे में 15 हजार आपत्तियां मिली हैं. एक्सपर्ट्स के पैनल द्वारा आपत्तियों का विश्लेषण करने के बाद अगले सप्ताह फाइनल आंसर-की जारी की जा सकती है.

Rajasthan Police Constable Exam 2020, Jaipur news
राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के लिए 15 हजार आपत्ति दर्ज

By

Published : Nov 17, 2020, 12:36 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा 5438 पदों के लिए आयोजित करवाई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है. पुलिस मुख्यालय की ओर से 12 नवंबर की देर रात को आंसर की अपलोड की गई थी. पुलिस मुख्यालय को 72 घंटे में 15000 आपत्तियां ऑनलाइन प्राप्त हुई.

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के लिए 15 हजार आपत्ति दर्ज

15 नवंबर तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थी. आपत्तियों की जांच करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय में एक्सपर्ट्स का एक पैनल बनाया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सपर्ट्स के पैनल द्वारा आपत्तियों का विश्लेषण करने के बाद अगले सप्ताह फाइनल आंसर-की जारी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें.संयोग या अपशगुनः राजस्थान विधानसभा में नहीं रहते 200 विधायक, अब मंत्री मेघवाल के निधन के चलते रह गए 198 विधायक

पुलिस मुख्यालय द्वारा 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित करवाई गई. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जिनमें से 15000 अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करवाई गई है.

मार्च तक जारी हो सकता है रिजल्ट

पुलिस मुख्यालय को जो ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई है, उनकी एक्सपर्ट द्वारा जांच करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस मुख्यालय द्वारा फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और फिर उसके बाद भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की शुरुआत की जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च माह तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details