जयपुर.हेरिटेज नगर निगम राजस्व बढ़ाने के लिए 15 नए पार्किंग स्पॉट तैयार कर रहा है. जिन्हें पहले ट्रायल बेस पर चलाया जाएगा. इसके साथ ही 32 होर्डिंग साइट की भी नीलामी की जाएगी. वहीं यूडी टैक्स और लाइसेंस के लिए कैंप लगाकर वसूली की योजना तैयार की जा रही है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे जयपुर नगर निगम प्रशासन ने अपने राजस्व अधिकारियों पर निर्भर नहीं कर, प्राइवेट फर्म के साथ नगरीय विकास कर की वसूली करनी शुरू की, लेकिन कंपनी तय लक्ष्य से काफी पीछे नजर आ रही है.
हेरिटेज नगर निगम की बात करें तो अब तक महज में 3 करोड़ 46 लाख वसूले हैं और 26 हजार 552 संपत्तियों का ही असेसमेंट किया है. स्पैरो इन्फोटेक की इस कछुए की चाल को देखते हुए निगम की राजस्व टीम ने एक बार फिर कमर कसी है. राजस्व शाखा 15 नए पार्किंग स्पॉट तैयार कर रहा है. जिन्हें पहले ट्रायल पर चलाया जाएगा और सफल रहने पर इनकी नीलामी करते हुए राजस्व इकट्ठा किया जाएगा. इसके अलावा राजस्व के नए द्वार खोलते हुए 32 होर्डिंग साइट भी नीलामी की जाएंगी. वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर यूडी टैक्स में गई छूट को भुनाने के लिए कैंप भी लगाया जाएगा.